Bengaluru : क्या आरएसएस के लोग मूल भारतीय हैं? क्या आर्य इस देश के हैं? क्या वे द्रविड़ हैं? हमें उनके मूल में जाना होगा. कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए यह कहा. सिद्धारमैया ने शुक्रवार को सवाल किया कि क्या RSS से जुड़े लोग मूल भारतीय, द्रविड़’ या आर्य हैं. इस क्रम में कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने मुगलों और अंग्रेजों के आक्रमण और लंबे समय तक उनके शासन काल को भारतीय समाज के भीतर एकता की कमी को जिम्मेदार ठहराया.
इसे भी पढ़ें : यासीन मलिक मामले में विदेश मंत्रालय की OIC को नसीहत, आतंकवाद को सही नहीं ठहरायें…
भाजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री पर हल्ला बोला
RSS के खिलाफ टिप्पणियों से नाराज भाजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री पर हल्ला बोला है. सिद्धारमैया ने स्कूली पाठ्य पुस्तकों में आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के बारे में एक पाठ पर चल रहे विवाद को लेकर टिप्पणी की. जान लें कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पूछा कि मुगलों के 600 वर्षों तक देश पर शासन करने के लिए कौन जिम्मेदार था?
इसे भी पढ़ें : देवबंद में आज मुस्लिम संगठनों की कॉन्फ्रेंस, 5 हजार मुस्लिम धर्मगुरु जुटेंगे, कॉमन सिविल कोड, ज्ञानवापी पर चर्चा संभव
आप सब एकजुट होते तो मुगल क्यों आते और आक्रमण करते
उन्होंने कहा, अगर आप सब एकजुट होते तो वे (मुगल) क्यों आते और आक्रमण करते. उन्हें जगह किसने दी? इस देश पर 200 साल तक अंग्रेजों के शासन के लिए कौन जिम्मेदार है? मैं इस पर और आगे नहीं जाना चाहता. सिद्धारमैया सहित अन्य पार्टी नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिद्धारमैया की टिप्पणियों का समर्थन किया. याद दिलाया कि उन्होंने भी अतीत में संसद में यही बात कही थी.
राजनाथ सिंह को कहा था कि आप लोग मध्य एशिया से आये हैं
खड़गे ने कहा, मैंने भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कहा था कि आप लोग मध्य एशिया से आये हैं, आप हिटलर के वंशज हैं. आपलोग चले जायें. सिद्धरमैया की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता या तो तथ्यों को नहीं जानते हैं या पार्टी नेता राहुल गांधी और मुसलमानों को खुश करने के लिए नाटक कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा, सिद्धरमैया अक्सर भारत और भारतीयता को मैकाले के नजरिए से देखते हैं.