LagatarDesk : मई में बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रिलीज हुई. ‘भूल भुलैया 2’, ‘धाकड़’ और ‘अनेक’. ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. लेकिन कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ के छक्के छुड़ गये. वहीं जून में भी बॉक्स ऑफिस में भरपूर एक्शन और फिल्मी ड्रामा देखने को मिलेगा. क्योंकि जून में Back-To-Back 8 फिल्में बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है. जून महीने की शुरुआत अक्षय कुमार की फिल्म के साथ होगी. इसके अलावा भी नीतू कपूर की फिल्म जुग-जुग जियो भी रिलीज होने वाली है. आज हम आपको जून में रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं. (पढ़े, पीएम मोदी राजकोट में बोले, आठ सालों में कुछ ऐसा नहीं किया, जिससे जनता को सिर झुकाना पड़े)
3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी पृथ्वीराज
अक्षय कुमार एक बार फिर से दर्शकों को लुभाने के लिए ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म यशराज फिल्म के बैनर तले बनायी गयी है. जो राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है. फिल्म में मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, संजय दत्त, आशुतोष राणा, मानव विज, साक्षी तंवर जैसे कई सेलेब्स नजर आयेंगे. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन पर बनी फिल्म 3 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
फिल्म ‘विक्रम’ से कमल हासन की इंडस्ट्री में वापसी
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ 3 जून को सिनेमाघरों में आयेगी. कमल हासन एक्शन थ्रिलर फिल्म के जरिए चार साल बाद इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं. फिल्म में विजय सेतुपति, फहद फासिल भी नजर आएंगे. ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘विक्रम’ के एक साथ रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस पर एक बार दो बड़े स्टार्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.
मेजर, पृथ्वीराज’ और ‘विक्रम’ को दे सकती है टक्कर
‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘विक्रम’ को टक्कर देने के लिए जून में फिल्म मेजर भी रिलीज होने वाली है. यह फिल्म मुंबई हमले 26/11 में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है. जो 3 जून को सिनेमाघरों में आयेगी. शशि किरण सिक्का के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अदिवी शेष, प्रकाश राज, शोभिता, सई मांजरेकर और रेवती मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को हिंदी और तेलुगू में रिलीज किया जायेगा. इसमें मेजर संदीप के मेजर बनने से लेकर लव स्टोरी देखने को मिलेगी.
‘जनहित में जारी’ में सेल्सगर्ल का काम करेगी नुसरत भरूचा
नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में वह सेल्सगर्ल का किरदार निभा रही हैं. जो कॉन्डम बेचने का काम करती है. फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार हैं. फिल्म सामाजिक मुद्दे पर है. इस फिल्म को काफी विवादों का भी सामना करना पड़ रहा है.
10 जून को Zee 5 पर स्ट्रीम होगी रुबीना दिलैक की पहली फिल्म
बॉस लेडी रुबीना दिलैक की पहली फिल्म ‘अर्ध’ Zee 5 पर रिलीज हो रही है. फिल्म 10 जून को स्ट्रीम होगी. पलाश मुच्छल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजपाल यादव के साथ रुबीना दिलैक, हितेश तेजनावी और कुलभूषण खरबंदा भी नजर आयेंगे. इस फिल्म में आपको एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी.
फिल्म ‘निकम्मा’ से लंबे समय बाद शिल्पा की वापसी
‘निकम्मा’ के जरिए लंबे समय के बाद शिल्पा शेट्टी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण सब्बीर खान, सोनी पिक्चर्स के साथ मिलकर किया है. फिल्म 17 जून को सिनेमाघर में रिलीज होगी. फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दस्सानी, शिर्ली सेटिया भी नजर आने वाले हैं.
‘निकम्मा’ को टक्कर देने आ रही है ‘खुदा हाफिज 2’
‘खुदा हाफिज’ के बाद एक बार फिर मेकर्स इसका सीक्वल लेकर आये हैं. विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय स्टारर थ्रिलर फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ 17 जून को रिलीज होने जा रही है. 17 जून को ‘निकम्मा’ भी स्ट्रीम होगी. ऐसे में दोनों फिल्मों में टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि दोनों फिल्में सिनेमाघर में रिलीज हो रही है. विद्युत जामवाल एक खुफिया अधिकारी के किरदार में नजर आयेंगे. सस्पेंस से भरपूर ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है.
नीतू भी लंबे समय बाद इंडस्ट्री में करेंगी कमबैक
शिल्पा शेट्टी के अलावा नीतू कपूर भी इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं. धर्मा प्रॉडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ 24 जून को रिलीज हो रही है. नीतू कपूर लंबे समय के बाद पर्दे पर अदाकरी करती नजर आयेंगी. फिल्म में नीतू के साथ, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, अनिल कपूर और मनीष पॉल नजर आने वाले हैं. ये फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो शादी में बनते-बिगड़ते रिश्तों को दिखायेंगी.