Ranchi : कोविड-19 में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए रविवार को कई राज्यों में पटाखों पर संपूर्ण बैन लगा. वहीं कुछ राज्यों को सिर्फ ग्रीन पटाखे फोड़ने की मंजूरी दी गई है. दिवाली को सिर्फ 3 दिन बचे हुए हैं और रांची में पटाखा मार्केट ग्राहकों के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें…गोमिया BEEO पर शिक्षकों का आरोप: धमकाकर वसूली करने की हर सीमा कर दी है पार
व्यवसायी 4 को पटाखा बिक्री के लिए 4 दिन का परमिट
पटाखा कारोबारियों को 10 नवंबर से 14 नवंबर तक पटाखा बेचने के लिए 4 दिन का परमिट मिला है. रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में पटाखा बिक्री के लिए 11 स्टॉल लगाए गए हैं. जयपाल सिंह स्टेडियम स्थित अस्थायी दुकानदार बताते हैं कि बाजार में 60 फीसदी से ज्यादा पटाखे इको फ्रेंडली हैं. कोरोना संक्रमण और बढ़ते प्रदूषण के कारण रांची के लोग भी वायु प्रदूषण को लेकर काफी सचेत हो गए हैं. लोग लगातार इको फ्रैंडली पटाखों की डिमांड कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें…CHINA: एयरपोर्ट का एक कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने आठ हजार लोगों की जांच करायी
ग्रीन पटाखों में कई प्रकार के हैं ऑप्शन
स्टॉल में ग्रीन पटाखों में कई प्रकार के ऑप्शन मौजूद हैं. आलू और हाइड्रो बम ₹40 से ₹130, राकेट ₹110 से ₹500 पैकेट के अंदर और फुलझड़ी 110 से 350 तक की कीमत में मौजूद हैं. स्टॉल पर कम धुआं करने वाली अनार और चकरी भी रखी गई है जिसकी कीमत ₹300 से शुरू है. ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर के तौर पर गिफ्ट पैकेज भी तैयार किया गया है जो ₹800 से लेकर ₹2000 तक के कीमत पर मौजूद है. गिफ्ट पैकेज में कई किस्म के पटाखे रखे गए हैं.
इसे भी पढ़ें…दुमका और बेरमो उपचुनावः दोनों सीट पर महागठबंधन उम्मीदवार की जीत
स्टॉल पर ग्राहकों की सुरक्षा का रखा गया है पूरा ख्याल
दुकानदारों ने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए सभी तैयारियां कर रखीं हैं. सभी स्टॉल पर मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर ग्राहकों के लिए रखे गए हैं. सफाई और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने जूट के थैले और अग्निशामक भी रखा है.
इस वीडियो को देखें…