Jamshedpur : कदमा के जयप्रभा कॉम्पलेक्स में चल रहे सेक्ट रैकेट में चार लोगों को जेल भेजने के बाद पुलिस मामले के तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने जांच के क्रम में पांच लोगों को नोटिस भेजा है. नोटिस पर अगर पांचों अमल नहीं करते हैं तो पुलिस उनके खिलाफ विभागी कार्रवाई करने को बाध्य हो जायेगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पुलिस हिरासत से फरार होने में अखिलेश सिंह को कोर्ट ने किया बरी
सफेदपोश का भी हो सकता है खुलासा
पुलिस की जांच में कई सपेदपोश के भी नाम सामने आ रहे हैं. पुलिस को यह सुराग बरामद मोबाइल से मिला है. कदमा पुलिस ने गुप्त सूचना पर सिटी एसपी के निर्देश पर 3 जून को जयप्रभा कॉम्पलेक्स में छापेमारी की थी. मामले में पुलिस ने तीन महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. घटना के दिन पुलिस ने सभी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था. साथ ही मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान को भी बरामद किया था.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कदमा में घर में घुसकर मोबाइल व लैपटॉप चुराने में दूसरा आरोपी भी धराया