Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) ने आयशा अली की शानदार बल्लेबाजी की मदद से जेएससीए महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में रामगढ़ को 46 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही धनबाद की टीम ग्रुप बी की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. धनबाद अपने अंतिम लीग मैच में मंगलवार को हजारीबाग से भिड़ेगी. 13 जून को जमशेदपुर के टेल्को मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की टीम आयशा अली की नाबाद 82 रनों की पारी की मदद से 37.3 ओवर में 153 रन पर आउट हो गई. अपने पहले पहले मैच में शतक जड़ चुकी आयशा इस मैच में भी पूरे फॉर्म में नजर आईं. उसने 13 चौके लगाए. लक्ष्मी कुमार मुर्मू ने 19 और नेहा कुमारी ने 11 रन का योगदान दिया. रामगढ़ की सुधा कुजूर ने 41, मनीषा तिग्गा ने 31 और प्राचि प्रसाद ने 14 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.
जवाबी पारी खेलने उतरी रामगढ़ की टीम 36.3 ओवर में 107 रन पर आउट हो गई. प्रगति कुमारी ने 34 और सुधा कुजूर ने 25 रन बनाए. धनबाद की नेहा कुमारी ने 14, पल्लवी कुमारी ने 9, महारानी मुर्मू ने 13, किरण कुमारी ने 20 और सुप्रिया रानी ने 28 रन देकर दो-दो विकेट लिए. प्लेयर आफ द मैच आयशा अली चुनी गईँ. उन्हें जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य मनोज सिंह ने यह पुरस्कृत किया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालीमाटी के सभी शिक्षकों का तबादला, 5 नए की प्रतिनियुक्ति