Sports Desk : भारत ने चौथे टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 82 रनों से हराकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. राजकोट में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए. टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही, पर बाद में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया। दिनेश कार्तिक ने अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक जमाया. कार्तिक ने 27 गेंद में 55 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं हार्दिक पंड्या ने भी 31 गेंद में 46 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी. दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाये. 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम16.5 ओवर में नौ विकेट पर 87 रन ही बना सकी। भारत की तरह ही दक्षिण अफ्रीका की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर क्विंटन डी कॉक 14 रन बनाकर रनआउट होकर पवेलियन लौट गये. कप्तान टेम्बा बवुमा रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद विकटों का पतझड़ शुरू हो गया. एक के बाद एक विकेट गिरते चले गये. आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुये 4 विकेट झटके. चहल ने 2 विकेट, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिले. भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड 5 रन, ईशान किशन 27 रन, श्रेयस अय्यर 4 रन, ऋषभ पंत 17 रन, हार्दिक पंड्या 46 रन, 31 बॉल, दिनेश कार्तिक 55 रन, 27 गेंद, 9 चौका और 2 छक्का, 203.70 का स्ट्राइक रेट, अक्षर पटेल नाबाद 8 रन, 4 गेंद, हर्षल पटेल नाबाद 1 रन बनाये.
इसे भी पढ़ें : इंग्लैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 50 ओवर में बनाये 498 रन