Jamshedpur : (SUNIL PANDEY) सामाजिक संस्था अर्पण की ओर से रविवार को रेड क्रोस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में रिकार्ड 1206 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अतिथियों, रक्तदाताओं एवं आम लोगों के बीच 3100 पौधे वितरित किए. रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं विशिष्ट अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय, मीरा मुंडा, अतिथि के रूप में मजदूर नेता राकेश्वर पांडे मौजूद थे. सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो में तीन नोटिस के बाद सील किए जाएंगे 13 शोरूम व टायर गोदाम
समाज की चुनौतियों से लड़ने को युवा तैयार- अर्जुन मुंडा
मुख्य अतिथि अर्जुन मुंडा ने युवा रक्तदाताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि आज सैकड़ों की संख्या में युवा रक्तदातों की सहभागिता ये सुनिश्चित करने के लिए काफी हैं कि ये युवा समाज की चुनौतियों से लड़ने के लिए स्वयं को तैयार रखे हैं. ये सुखद अनुभव हैं जब सैकड़ों की संख्या में वैसे युवा शामिल हैं जो आज पहली बार रक्तदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी के लिए पहली बार रक्तदान करने वाले उदाहरण हैं जो नशा से स्वंय को अलग रखकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. केन्द्रीय मंत्री ने अर्पण परिवार के समर्पण, सामाजिक दायित्व एवं सेवा भाव की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
अर्पण का सेवा कार्य सराहनीय- सांसद
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान से किसी की जीवन का रक्षण हो सकता है, अर्पण परिवार पिछले 7 वर्षों से यह कार्य सफलतापूर्वक कर रहा है. उन्होंने अर्पण परिवार को शुभकामनायें दी. वहीं विधायक सरयू राय ने कहा कि रक्त जीवन की सृजन की मूल हैं और कोई भी रक्त के अभाव में दम न तोड़े ऐसी प्रतिवद्धता के साथ युवाओं का आत्मबोध उसी कड़ी का एक अंग है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कैट ने की जीएसटी दरों के युक्तिकरण, कानून एवं नियमों की समीक्षा करने की मांग
आधी आबादी की सहभागिता सुखद- मीरा मुंडा
अतिथि के रुप में कार्यक्रम में मौजूद मीरा मुंडा ने रक्तदान शिविर में महिलाओं की सहभागिता को सुखद अनुभव बताते हुए कहा कि अर्पण परिवार के सेवाभाव में छिपे समर्पण का यह अप्रतिम उदाहरण है. महिलाएं हर क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं अपनी जिम्मेदारी का सहजता से निर्वाह कर रही हैं. जिसे देखना सच में सुखद अनुभव है. वहीं मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार रक्त का कोई विकल्प यदि नहीं हैं. उसी प्रकार अर्पण की टीम का भी कोई सानी नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : 21 जून को एग्रिको के ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित होगा योग महोत्सव
अतिथि के रूप में ये थे मौजूद
दुलाल भूईंया, अरविन्द सिंह, दिनेशानंद गोस्वामी, आरबीबी सिंह, गुरमीत सिंह तोते, आरके सिंह, रवींद्र झा, विजय खां, शैलेन्द्र सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, बृजेश सिंह “मुन्ना”, कविता परमार, अजय सिंह, सतीश सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, चंद्रशेखर, शंभू सिंह, रजनीश, रवीन्द्र, आलोक पाठक, मंटू चावला, वरुण कुमार, ब्रिज भूषण सिंह, वरुण, राघवेंद्र कुमार, धनुर्धर त्रिपाठी, कामत, पशुपतिनाथ पांडे, विकास सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, शिव शंकर सिंह, करण सिंह, सूरज मंडल, पप्पू राव.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बागबेड़ा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए चलाया गया जन जागरण अभियान