Galudih : बड़ाखुर्शी पंचायत अंतर्गत खड़िया कॉलोनी बस स्टैंड में लगे सोलर जलमीनार पिछले कई महीनों से खराब है. इसके कारण दुकानदारों और राहगीरों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. लेकिन इस और किसी का भी ध्यान नहीं है. स्थानीय लोगों के अनुसार जलमीनार का सोलर सुबह काम नहीं करता है. दोपहर करीब दो बजे से जलमीनार में पानी भरना शुरू होता है. जरूरत के समय पानी नहीं मिल पाता है. समस्या के पीछे क्या कारण है कोई बता नहीं पा रहा है.
इसे भी पढ़े : चाकुलिया : सीआरपी और बीआरपी को तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं
जलमीनार बस स्टैंड में पीने के पानी का एकमात्र साधन
अनुमान लगाया जा रहा है कि जलमीनार के सोलर पैनल में कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण समस्या हो रही है. विदिद हो कि खड़िया कॉलोनी बस स्टैंड में पीने के पानी का एकमात्र साधन उक्त सोलर जलमीनार ही है. इसके खराब हो जाने से स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ बस स्टैंड आने-जाने वाले यात्रियों को भी पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. जल मीनार खराब होने से लोगों को भारी समस्या हो रही है.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : मानगो में खलासी पर हमला कर लूट का प्रयास