Pakur : पाकुड़ (Pakur)– जिले के सभी 6 प्रखंडों में मेगा केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में योग्य किसानों के बीच ऋण का बंटवारा किया गया. शिविर में प्रखंडों में तैनात बीडीओ, सीओ, बैंक अधिकारी, बीपीओ, पंचायत सचिव समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. पाकुड़ प्रखंड में योग्य किसानों के बीच 80 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया. महेशपुर प्रखंड में 19 किसानों के बीच 11 लाख 37 हजार 900 रुपये बांटे गए. लिट्टीपाड़ा में 70 किसानों के बीच 35 लाख 48 हजार 500 रुपये का ऋण वितरण किया गया. पाकुड़िया में 184 किसानों के बीच 98 लाख रुपये ऋण का वितरण किया गया. हिरणपुर प्रखंड में 54 किसानों के बीच 33 लाख 47 हजार 7 सौ रुपये बांटे गए. अमड़ापाड़ा प्रखंड में 37 किसानों के बीच 18 लाख 2 हजार 7 सौ 80 रुपये का ऋण वितरित किया गया.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में 60 बच्चे शामिल