Jamshedpur (Ashok kumar) : साइबर बदमाशों की गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार साइबर बदमाशों ने मानगो के रहने वाले दीपक कुंडू को गुरुवार को अपना शिकार बनाया. उनके एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाया और खाते से 1.2 लाख रुपये उड़ा लिये. रुपये की निकासी होते ही दीपक कुंडू परेशान हो गये और अपने एक परिचीत को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मामला बिष्टुपुर साइबर थाने तक पहुंचा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: उलीडीह मधुसूदन कॉम्पलेक्स में दिन-दहाड़े चोरी
साकची बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से हुई निकासी
साइबर बदमाशों ने दीपक कुंडू के साकची स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच के रुपये की निकासी की है. यह निकासी पेटीएम ट्रांजेक्शन के माध्यम से की गयी है. घटना की जानकारी भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एसएन पाल को मिलते ही उन्होंने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया. इधर मामला थाने तक पहुंचते ही थाना प्रभारी ने कहा कि जागरूक होकर ही साइबर अपराध को कम किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : दिन दहाड़े चोरों ने उड़ाए रेल कर्मी के घर से 23 हजार रुपये