Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) जिले की सुदामडीह पुलिस ने रविवार 3 जुलाई को मोहलबनी में दामोदर नदी के रास्ते हो रही कोयला चोरी रोकने का अभियान चलाया. पुलिस ने अहले सुबह छापामारी में 30 बोरा कोयला सहित सात साइकिल जब्त की है. पुलिस को देख सभी लोग साइकिल और कोयला छोड़कर भागने में सफल रहे.
पुलिस ने जब्त कोयले को बोरा फाड़ कर दामोदर नदी में फेंक दिया और साइकिल थाना ले आई है. छापामारी के नेतृत्वकर्ता एएसआई केपी यादव ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. यह अभियान जारी रहेगा. बताया जाता है कि सुदामडीह थाना व भौंरा ओपी क्षेत्र में दामोदर नदी के रास्ते सैकड़ों लोग प्रतिदिन धड़ल्ले से कोयले की तस्करी कर बोकारो ले जाते हैं. चोरी का कोयला अवैध भट्ठों में खपाया जाता है. छापेमारी में सुदामडीह थाना के पुलिस जवान भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें: धनबाद : प्यार का ढोंग रचाकर शरीर से भी खेला, शादी की बात की तो भाग निकला