Bokaro : अमरनाथ यात्रा के लिए 40 सदस्यीय जत्थे को रवाना किया गया. चास स्थित श्री राम चौक के मारवाड़ी पंचायत भवन से शिव शक्ति सेवा मंडल के सदस्यों को रवाना किया गया. इस दौरान बोकारो विधायक बिरंची नारायण की पत्नी नीना नारायण और चास थाना के प्रभारी मो. रुस्तम ने डाक बम सेवा समिति के सदस्यों के साथ मिठाई एवं दही खिला कर जत्थे को रवाना किया. 40 सदस्यीय जत्थे में प्रमुख रूप से मुकेश राय, संतोष वर्णवाल, करण सिंह, अशोक तिवारी, धर्मवीर सिंह, संजय सिंह, राजेश बरनवाल, सुनील कुमार, पप्पू सिंह, जय मंगल सिंह, संदीप कुमार, अभिषेक कुमार, सोनू मिश्रा, प्रमोद लाठ मौजूद रहे. बता दें की हर साल बोकारो से इस जत्था को रवाना किया जाता है. इस मौके पर मुख्य रूप से उत्तम डे, अभिषेक भारद्वाज,विकास माहथा, धर्मेंद्र कुमार, विक्की राय, लाल सिंह, विकास कुमार, मोनू कुमार, बुलेट सिंह, संदीप कुमार, टिंकू बरनवाल, रंजीत बरनवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- रांची: झारखंड में वज्रपात का कहर, 11 वर्षों में 1,699 लोगों की मौत