Jamshedpur : जमशेदपुर में सैरात बाजार की दुकानों के बढ़े हुए किराए मामले में उपायुक्त विजया जाधव द्वारा तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने को सिंहभूम चैंबर एवं व्यापारिक संगठन इसे अपनी प्रारंभिक जीत मान रहे हैं. इस जीत का श्रेय सिंहभूम चैंबर एवं व्यापारिक प्रतिनिधि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को दे रहे हैं. रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का इन संगठनों ने अभिनंदन किया. ज्ञात हो सैरात का भाड़ा अप्रत्याशित रूप से बढ़ने के बाद साकची, गोलमुरी, कदमा व बिष्टुपुर के दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल एवं चैंबर के पदाधिकारी मंत्री बन्ना गुप्ता से मिले थे. इनकी समस्या को सुनने के पश्चात मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे एवं उपायुक्त से वार्ता की. साथ ही व्यापारियों के मांग पत्र पर अपनी अनुशंसा भेजी. मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी संबंधित अधिकारियों को सैरात के भाड़े के मुद्दे पर लचीला रखने के लिए कहा था. जिसके बाद उपायुक्त के स्तर से तत्काल भाड़ा वसूली पर रोक लगा दी गई.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बकरीद को लेकर एडीएम-एसडीएम की मौजूदगी में होगी थानावार शांति समिति की बैठकें
आर्थिक व्यवस्था की रीढ़ हैं व्यावसायी- बन्ना गुप्ता
सैरात बाजार मामले में व्यापारिक संगठनों को स्वास्थ्य मंत्री ने न्याय संगत कार्रवाई का भरोसा दिया था. उन्होंने कहा था कि व्यवसायी समुदाय राज्य की आर्थिक व्यवस्था की रीढ़ है. इनलोगों से कई प्रकार के राजस्व की प्राप्ति होती है. इनपर दुकान के भाड़ा स्वरुप अतिरिक्त बोझ ना डाला जाए. इस संबंध में मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी अनुशंसा अधिकारियों को भेजी थी. दूसरी ओर बन्ना गुप्ता ने व्यापारिक प्रतिनिधियों से कहा कि वे किसी के बहकावे में नहीं आएं. यह लड़ाई अभी लंबी है अतः इसका राजनीतिकरण ना किया जाए. व्यापारी प्रतिनिधि सीधे सरकार से वार्तालाप करे, किसी के भी बहकावे में आकर बयानबाजी ना करें.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : मौसी बाड़ी में अपने बड़े भाई एवं बहन संग भक्तों को दर्शन दे रहे प्रभु जगन्नाथ, मेले में उमड़ रही भीड़
अभिनंदन में ये लोग थे मौजूद
सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, सचिव भरत मकानी, कदमा के व्यवसायी संतोष अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, मनीष आगीवाल, मुकेश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, राजु अग्रवाल, लल्लू अग्रवाल, रमेश शर्मा, संजय सिंह, एस राय चौधरी, सूरज कुमार, रमेश चौधरी, संदीप अग्रवाल, विशाल राजा सहित काफी संख्या में व्यवसायी शामिल थे.