Koderma: गांव का विकास और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. इसके लिए सरकार बिरसा हरित योजना और नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना समेत ग्राम स्तर पर कई महत्वकांक्षी योजनाएं चला रही है. इसका उद्देश्य ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना है.
इसी उद्देश्य से डीसी आदित्य रंजन की पहल से जिले के कई गांवों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए डीसी के निर्देश पर पीएमयू सदस्य के अंतर्गत विभिन्न टीमों का निर्माण किया जा रहा है. इसके तहत ग्रामीणों को पीएमयू सदस्यों के साथ जिले के विभिन्न स्वावलंबी ग्रामों का दौरा करवाया जा रहा है. इस क्रम में रविवार को पीएमयू सदस्य धनपाल, पुनित और सन्नी कुमार के साथ कोडरमा के कई ग्रामीणों को आराकेरम स्वावलंबी ग्राम का दौरा करवाया गया.
इसे भी पढ़ें- परिवारवाद की राजनीति से ऊब चुका है देश : मोदी
टीम ने आराकेरम पहुंचकर विभिन्न चीजों का निरीक्षण किया. वहां पर मौजूद ग्रामीण वॉलेंटियर्स ने टीम को जागरूक किया. विजिट टीम ने कहा कि उन्हें काफी नई चीजें सीखने को मिली. डीसी ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि जो बेस्ट प्रैक्टिस है, उसका अन्य लोगों को जानकारी हो. साथ ही जल संरक्षण, सोकपिट निर्माण, टीसीबी, तालाब गहरीकरण और अन्य अलग-अलग चीजों के बारे में जानकारी हो. जिससे ग्रामीण जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ अच्छी पैदावार कर अपनी आय को बढ़ा सकें.
इसे भी पढ़ें- हैदराबाद : अमित शाह ने कहा, कांग्रेस को मोदी फोबिया हो गया है, अगले 30 से 40 साल तक रहेगा भाजपा का युग