Kiriburu/Gua (Shailesh/Sandeep) : केन्द्रीय अस्पताल बड़ाजामदा के चिकित्सा प्रभारी डॉ. दीपक कुमार ने अपनी जान का खतरा होने की संभावना जाहिर करते हुए पांच जुलाई को बड़ाजामदा ओपी पुलिस को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस को दी गई शिकायत पत्र में डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि दो जुलाई की रात अस्पताल परिसर में पांच अज्ञात व्यक्तियों को शराब पीते देखा गया था . उस वक्त अस्पताल में ड्यूटी पर दो कर्मचारी राधेश्याम और अशोक थे. इन दोनों ने अस्पताल परिसर में शराब पीने से उन लोगों को मना किया तो वे सब उनसे बहस करने लगे. तीन जुलाई की सुबह एक व्यक्ति अस्पताल में आया और हमारे स्टाफ इन्दू देवी व रेखा देवी से पूछने लगा कि डॉक्टर कहां है तथा अस्पताल में कितने मरीज है. डॉ. दीपक कुमार ने इन सब गलत कार्यों में अपने स्टाफ जसवीर सिंह के बेटे सुरज कुमार पर संदेह जाहिर किया है.
अस्पताल में पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए : डॉ. दीपक
पत्र में उन्होंने अपने साथ अपने कर्मचारियों के जान पर भी खतरे की आशंका जताई है. डॉ. दीपक ने अस्पताल में पुलिस गश्ती बढ़ाने का आग्रह किया है. उल्लेखनीय है कि बड़ाजामदा केन्द्रीय अस्पताल हमेशा से विवादों में रहा है. यहां चिकित्सा, दवा आदि की कोई सुविधा नहीं है. इस अस्पताल में सुविधा बढ़ाने के लिए कई जनप्रतिनिधि आवाज उठा चुके हैं लेकिन अभी तक कुछ भी समाधान होता नजर नहीं आ रहा है.