Dhanbad : धनबाद ( Dhanbad) बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के बाद अब पास 425 विद्यार्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम 13 जुलाई से शुरू होगा. यह निर्णय बुधवार 6 जुलाई को बीबीएमकेयू के विवेकानंद सभागार में परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू डॉ देबजानी विश्वास ने की. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने बताया कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम जुलाई के अंत तक चलेगा. अगस्त माह में साक्षात्कार की तिथि जारी की जाएगी. परीक्षा का फाइनल रिजल्ट लिखित परीक्षा के 70 और साक्षात्कार के 60 अंक के आधार पर प्राप्त अंक के आधार पर जारी किया जाएगा. बता दें कि पीएचडी के विभिन्न विषयों में 223 सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन होना है.
एकेडेमिक सेशन भी होगा रेगुलराइज
परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता देर से चल रहे एकेडेमिक सेशन को रेगुलराइज करने की है. इस विषय पर भी बैठक में चर्चा हुई. यूजी सत्र की 2019-22, सत्र 2020-23 और सत्र 2021-24 जबकि पीजी की 2020-22 और 2021-23 सेशन को दुरुस्त करने की रणनीति बनाई जाएगी. देर से चल रहे सेशन को दुरुस्त करने के लिए इन सत्रों के सेमेस्टर की परीक्षाएं जल्दी लेने, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से लेकर जल्द रिजल्ट जारी करने की तक की रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में सभी विषयों के डीएम एवं विभागाध्यक्ष मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: धनबाद : खेत-खलिहान से रुठा मानसून कोलियरी क्षेत्र पर मेहरबान
Leave a Reply