Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) भूली नगर कांग्रेस कमिटी के अनुसूचित जाति विंग की ओर से बुधवार 6 जुलाई को ए ब्लॉक स्थित बाल्मीकि नगर में पूर्व केंद्रीय श्रम मंत्री जगजीवन राम की 36 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. मौके पर वसभी कांग्रेस नेताओं ने जगजीवन राम के तैलचित्र पर फूल माला चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने की व संचालन जिला महामंत्री गंगा बाल्मीकि ने किया.
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ने कहा कि बाबू जगजीवन राम छोटे से गांव से निकलकर कांग्रेस पार्टी की राजनीति में आए. केंद्र सरकार में वह कई विभागों के मंत्री रहे. उन्होंने कहा कि देश के चौमुखी विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समाज का विकास कर सकते हैं. वरिष्ठ नेता नीलू कांत सिन्हा ने कहा कि जगजीवन राम श्रम मंत्री के पद पर रहते हुए जब धनबाद आए थे तो कोयलांचल के कोल कर्मियों की दशा देखकर काफी दुखी हुए थे. इसके बाद जगजीवन राम ने मजदूरों के लिए आवास का निर्माण कराया, जो आज श्रमिक नगरी भूली के नाम से प्रसिद्ध है. उन्होंने मजदूरों के लिए सेंट्रल अस्पताल का निर्माण कराया. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने कृषि मंत्री रहते हुए हरित क्रांति लाकर देश में अनाज की कमी को दूर किया और किसानों के लिए कई विकास के कार्य किए. उन्होंने कहा कि आजलोगों को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए.
यह भी पढ़ें: देवघर में पीएम के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
Leave a Reply