Baghmara : मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत तेतुलमुड़ी पेंच में संचालित हिलटॉप कंपनी में स्थानीय बेरोजगार युवकों को नियोजन सहित अन्य मांगों को लेकर 6 मई को जोगता नागरिक समिति ने कंपनी का काम रोक दिया. भारी संख्या में महिला व पुरुष नारेबाजी करते हुए कार्यस्थल पहुंचे और ट्रांसपोर्टिंग ठप कर धरना पर बैठ गए. इस आंदोलन को ग्रामीण विकास मोर्चा व कांग्रेस ने भी समर्थन किया था. जोगता पुलिस व सिजुआ एरिया के CISF के जवान वहां थे. आंदोलन का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष अनुज सिन्हा कर रहे थे. आंदोलन में मुकेश गुप्ता, सैंया आलम, सुरेश लाल, सुनील सिंह, निर्मल कुमार, सोनी देवी, बलविंदर कौर, नीलम देवी, मुसर्रत खातून, ललिता देवी, त्रिलोकी देवी, प्रमिला देवी, कृष्णा देवी, शांति देवी, सविता देवी आदि शामिल थी.
यह भी पढ़ें : दूसरी महिला के चक्कर में पत्नी व बेटी का गला घोंटा