Ranchi: बुधवार को कई दिनों के बाद बंगाल की खाड़ी से मानसूनी हवा प्रवेश किया. इसकी वजह से झारखंड के मध्य, उत्तर पूर्वी एवं उत्तर पश्चिमी भाग में कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार से पांच दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
इसे भी पढ़ें-ICAI की टीम ने किया झारखंड विधानसभा का भ्रमण
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को राज्य में कहीं-कहीं मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. बुधवार को रांची, खूंटी, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, बोकारो, धनबाद, देवघर, दुमका, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, चतरा, मेदिनीनगर, लातेहार, पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हुई है. यही स्थिति अगले कुछ दिनों तक रहेगी.
इसे भी पढ़ें-447 करोड़ खर्च कर रांची रेलवे स्टेशन का होगा रिडेवलपमेंट, 12 को पीएम करेंगे शिलान्यास
Leave a Reply