Adityapur (sanjeev mehta) : आदित्यपुर-एक के दिंदली बस्ती, हरिओमनगर, इच्छापुर आदि बस्तियों के लोग जहां बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. वहीं, रिहायशी कॉलोनी एस टाइप में पिछले 10 दिनों से पीएचईडी के पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से सैकड़ों लीटर पीने का पानी यूंही बर्बाद हो रहा है. इस विषय में कॉलोनी के लोगों ने बताया कि सुबह चार बजे से ही कॉलोनी के सड़कों पर पाइप लीकेज की वजह से पानी बहना शुरू हो जाता है, जो निरंतर आठ बजे तक बहता रहता है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना नगर निगम के सिटी मैनेजर और पीएचईडी के इंजीनियरों को दी जा चुकी है. लेकिन अब तक कोई अधिकारी इसकी सुध लेने नहीं आए.
इसे भी पढ़ें : लीना मणिमेकलई का नया ट्वीट, शिव-पार्वती का रोल निभाने वाले कलाकारों को सिगरेट पीते दिखाया
जिंदल पावर जलापूर्ति की व्यवस्था पर नहीं दे रही ध्यान
विदित हो कि आदित्यपुर का संपूर्ण जलापूर्ति सिस्टम यहां वृहत जलापूर्ति पर काम कर रही जिंदल पावर को ट्रांसफर कर दिया गया है. लेकिन उनकी तरफ से जलापूर्ति की व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं, पाइप लाइन की देखरेख के साथ रख-रखाव की जिम्मेवारी आज भी पीएचईडी विभाग के पास ही है, जिसके लिए नगर निगम उसे मेंटनेंस खर्च भी देती है. लेकिन आज भी कई क्षेत्रों में अनियमित जलापूर्ति हो रही है.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : अतिक्रमण से गायब हो रहे गोचर भूखंड, पक्की सड़कों पर हरी घास ढूंढ रहे पशु
अधिकारी नहीं उठा रहे फोन
यहां कई बस्तियों में पाइप लाइन होने के बावजूद लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है, तो कहीं सैंकड़ों लीटर पानी सड़क पर बर्बाद हो रहे हैं. लेकिन इसका सुधि लेने वाला कोई नहीं है. वहीं, इस संबंध में जानकारी देने के लिए जब पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता जेसन होरो और नगर निगम के सिटी मैनेजर अजय कुमार को फोन किया गया तो दोनों अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया.
इसे भी पढ़ें : आज आरसीपी सिंह का राज्यसभा में खत्म हो रहा कार्यकाल, केंद्रीय मंत्री पद से दे चुके हैं इस्तीफा
Leave a Reply