LagatarDesk : अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एक बार फिर एशिया के सबसे रईस इंसान बन गये हैं. अडानी ने रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी को काफी पीछे छोड़ दिया है. इतना पीछे कि दोनों रईसों के बीच 14 बिलियन डॉलर का फासला आ गया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, रईसों की लिस्ट में अडानी 100 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ छठें पायदान पर पहुंच गये हैं. वहीं अंबानी की नेटवर्थ 86.3 बिलियन डॉलर है. अरबपतियों की लिस्ट में अंबानी 11 वें स्थान पर है. (पढ़ें, पटना : बिहार में एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 309 मरीज, जांच का दायरा बढ़ाया गया)
टॉप 10 रईसों में केवल अडानी की दौलत इस साल बढ़ी
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में लगातार दो दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके कारण मुकेश अंबानी की दौलत में इतनी घट गयी है. वहीं अडानी संपत्ति बनाने के मामले में नंबर वन पर है. इस साल अडानी की संपत्ति में 23 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. जो दुनिया में सबसे अधिक है. दुनिया के टॉप 10 अमीर लोगों की सूची में केवल अडानी ही ऐसे व्यक्ति है जिनकी संपत्ति में इस साल इजाफा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : देश के 20 से अधिक राज्यों पर मॉनसून मेहरबान, भारी बारिश, लैंडस्लाइड, वज्रपात की खबर, पर यूपी बारिश की बाट जोह रहा…
फरवरी में शुरू हुई थी अडानी-अंबानी के बीच दौलत की रेस
बता दें कि भारत और एशिया के टॉप उद्योगपतियों के बीच दौलत की रेस इस साल फरवरी में शुरू हुई थी. जब पहली बार अडानी, अंबानी को पछाड़कर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये थे. उसके बाद से दोनों के बीच दौलत को रेस लगातार जारी है. कभी अंबानी तो कभी अडानी एक-दूसरे को पीछे छोड़ते नजर आते हैं.
इसे भी पढ़ें : रांची : ट्रेन में चना बेचकर लौट रहे व्यक्ति की पत्थर से कुचकर हत्या
अडानी से आगे है सिर्फ 5 अरबपति
अगर दुनिया के अमीरों की लिस्ट देखें तो अडानी से आगे केवल पांच रईस इंसान है. टेस्ला कंपनी के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क पहले स्थान पर काबिज हैं. एलन मस्क की दौलत 214 बिलियन डॉलर है. 138 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस दूसरे नंबर पर आते हैं.
इसे भी पढ़ें : भारी उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 462 अंकों की तेजी, टाइटन इंड के शेयर 5.89 फीसदी चढ़े
गूगल के सह संस्थापक लैरी पेज पांचवें सबसे रईस इंसान
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में तीसरे नंबर पर लक्सजरी गुड्स बनाने वाली कंपनी एलएमवीएच के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट है. उनकी संपत्ति 115 बिलियन डॉलर है. वहीं 115 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का नाम है. इसके बाद पांचवे नंबर पर गूगल के सह संस्थापक लैरी पेज का नाम आता है. उनकी संपत्ति 104 बिलियन डॉलर है.
इसे भी पढ़ें : यूथ इन इंडिया 2022 रिपोर्ट जारी, देश में 2036 तक 100 में 77 लोग उम्रदराज होंगे… युवाओं की हिस्सेदारी रहेगी 22.7 फीसदी
Leave a Reply