Nirsa: निरसा (Nirsa) चिरकुंडा-पंचेत रोड स्थित राम भरोसा धाम में सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अंतिम दिन 6 जुलाई बुधवार को सभी देवी देवताओं का पूजन व नई मूर्तियों की स्थापना की गई. उसके बाद हवन कुंडीय यज्ञ तथा देवी देवताओं की आरती की गई. फिर कन्या पूजन हुआ. संध्या में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें 2000 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. देवघर से आये आचार्य एकानंद पांडेय की टीम के मुख्य आचार्य पुरुषोत्तम पांडेय, नंदलाल पांडेय, टिकट पांडेय, सुरेन्द्र पांडेय ने वैदिक मंत्नोच्चार के साथ अनुष्ठान संपन्न कराया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के आनंदो गोराई, गिरधारी लाल चौधरी, शंभु चौधरी, सागर दरिप्पा, विजय साव,सुरेन्द्र प्रसाद,जयलाल साव, वृन्दावन चौधरी, किशन साव, संजय साव आदि ने भूमिका निभाई.
Leave a Reply