LagatarDesk : आम जनता को बढ़ती महंगाई के बीच थोड़ी राहत मिली है. मदर डेयर ने अपने सभी एडिबल ऑयल के दामों में कटौती की है. कंपनी ने सोयाबीन ऑयल और राइसब्रान ऑयल समेत अन्य खाद्य तेल के दामों में 14 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है. जो अगले सप्ताह तक मार्केट में उपलब्ध हो जायेगा. (पढ़ें, शेल कंपनी PIL पर कुछ देर में सुनवाई, पिछली तारीख के बाद से अब तक दायर हो चुकी हैं तीन IA)
अगले सप्ताह से इतने रुपये में मिलेगा एडिबल ऑयल
कीमत में कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (पॉली पैक) की कीमत 194 रुपये से घटकर 180 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध होगा. वहीं धारा रिफाइंड चावल भूसी (पॉली पैक) तेल की कीमत 194 रुपये की जगह 185 रुपये में बिकेगी. मदर डेयरी ने अपने बयान में कहा कि अगले 15-20 दिनों में सनफ्लावर ऑयल के दामों में भी कटौती हो सकती है. मालूम हो कि इसके पहले 16 जून को मदर डेयरी ने ग्लोबल मार्केट में कीमतों में कमी आने के बाद तेल की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कमी की थी.
इसे भी पढ़ें : शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन बढ़त जारी, सेंसेक्स 297 अंक चढ़ा, एशियन पेंट्स के शेयर 1.12 फीसदी लुढ़के
बुधवार को केंद्र सरकार ने कंपनियों के साथ की थी बैठक
बता दें कि बुधवार को केंद्र सरकार ने एडिबल ऑयल बनाने वाली कंपनियों के साथ बैठक की थी. बैठक में खाद्य सचिव ने कंपनियों को तेल की कीमतों में गिरावट का लाभ कस्टमर्स को देने को कहा था. जिसके बाद मदर डेयरी ने आम आदमी को खाने के तेल की कीमतों में राहत दिया है.
इसे भी पढ़ें : हॉलीवुड एक्टर James Caan का निधन, ‘द गॉडफादर’ फेम ने 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Leave a Reply