Ranchi : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बातचीत की गई. इस बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए. बन्ना गुप्ता ने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना और कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर विभाग की ओर से चल रहे अभियान की जानकारी दी. पढ़ें – झारखंड में 6-59 माह के 67 फीसदी से ज्यादा बच्चे एनीमिक, NFHS के आंकड़ों से खुलासा
इसे भी पढ़ें – 31 जुलाई से पहले इनकम टैक्स रिटर्न कर लें फाइल, वरना बढ़ सकती है परेशानी
मलेरिया उन्मूलन के क्षेत्र में राज्य को मिला तीसरा स्थान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया के साथ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वेक्टरजनित रोगों के नियंत्रण, निगरानी, प्रशिक्षण एवं रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार समेत अन्य कई मुद्दों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की. उन्होंने कहा कि मलेरिया उन्मूलन के क्षेत्र में झारखण्ड को तीसरा स्थान मिला है. 2030 तक मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य तय किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने झारखण्ड सरकार द्वारा किये गये कार्य की सराहना की है.
इसे भी पढ़ें – BREAKING : हाईकोर्ट से बसंत सोरेन और रवि केजरीवाल को नोटिस, ED से मांगी गई पूजा सिंघल केस में दायर PC
तेज गति से स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहा है काम
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. हम लोगों ने एमपीडब्ल्यू के माध्यम से घर- घर जाकर बुखार जांच करने की व्यवस्था कर रखी है. साथ में दवाओं का भी वितरण किया जा रहा है, ताकि राज्य में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. राज्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेज गति से काम कर रहा है.
इसे भी पढ़ें – बोकारो : दो साल बाद भी नहीं मिला अपहृत सेजल झा का सुराग, पुलिस रही असफल
Leave a Reply