Sahebganj : साहिबगंज (Sahebganj)– डालसा अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार आगामी माह 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगा. इसे लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह वरीय सिविल जज धर्मेन्द्र कुमार ने व्यवहार न्यायालय परिसर में वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ 7 जुलाई को बैठक की. बैठक में उन्होंने पक्षकारों को इस अदालत के फायदे से अवगत कराने की अपील अधिवक्ताओं से की. उन्होंने कहा कि कुछ सुलहयोग्य मामलों को पक्षकार सुलझाना चाहते हैं, लेकिन इसमें अड़चन ये है कि उन्हें न्यायालय से नोटिस नहीं मिला होता है. ऐसे मामलों को भी राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलझाया जा सकेगा. इसके लिए पक्षकारों को संबंधित न्यायालय या विभागीय कार्यालय से संपर्क करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : जमीन कब्जाधारियों के साथ रेलवे अधिकारियों व बीडीओ ने की वार्ता
Leave a Reply