LagatarDesk : ओजोन परत में छेद की बात बरसों से सुनते आ रहे हैं. इस बीच एआईपी एडवांस जर्नल ने एक और चौंकाने वाली खबर का खुलासा किया है. खबर यह है कि वैज्ञानिकों को ओजोन लेयर में नया छेद मिला है. यह छेद इक्वेटर लाइन और उसके आसपास के उष्णकटिबंधीय यानी ट्रॉपिकल इलाकों में पाया गया है. यह छेद अंटार्कटिका के ऊपर बने ओजोन होल से सात गुना बड़ा बताया जा रहा है. (पढ़ें, IAS सैय्यद रैयाज अहमद सस्पेंड, सीएम ने दी अनुमति)
1980 के दशक से है ट्रॉपिकल के ऊपर ओजोन में होल
मालूम हो कि ओजोन परत धरती के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करती है. यह पृथ्वी से लगभग 24 किमी ऊपर स्थित है और हमें स्किन कैंसर पैदा करने वाली अल्ट्रा-वायलेट किरणों से बचाती है. ऐसे में इसमें छेद पाना खतरे की घंटी हो सकती है. वैज्ञानिकों की मानें तो ट्रॉपिकल इलाकों के ऊपर बने इस ओजोन होल की वजह से भविष्य में दिक्कतें आ सकती हैं. क्योंकि ट्रॉपिकल के ऊपर ओजोन में होल 1980 के दशक से है. जो पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : समर अभियान के तहत घरों के सर्वे में तेजी लाने का डीडीसी ने दिया निर्देश
कॉस्मिक किरणों के मिलने से होने वाले दुष्प्रभावों की वजह से बना है होल
रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रॉपिकल ओजोन होल कई तरह के वायुमंडलीय और अंतरिक्ष से आने वाली कॉस्मिक किरणों के मिलने से होने वाले दुष्प्रभावों की वजह से बना है. ओजोन होल एक ऐसे क्षेत्रों को परिभाषित करता है. जहां आस-पास के वातावरण में O3 (अकार्बनिक ट्राई ऑक्सीजन कणों) की मात्रा कम से कम 25 फीसदी बढ़ जाती है. इससे इंसान, जीव, पेड़-पौधों पर सब पर बुरा असर पड़ता है. इससे कैंसर जैसी बीमारियां हो सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़ : कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में गिरा पेड़, लंच कर रहे एक बच्चे की मौत, 13 जख्मी
लोगों में स्किन कैंसर समेत अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ा
वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ओजोन लेयर में पायी गयी इस नयी छेद के कारण लोगों को स्किन कैंसर और अन्य बीमारियों का खतरा पैदा हो रहा है. इसकी वजह से अरबों लोगों को स्किन कैंसर और मोतियाबिंद सहित कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इससे इंसानों का इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो सकता है. कृषि उत्पादकता घट सकती है और संवेदनशील जलीय जीव और पारिस्थितिक तंत्र नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में शामिल हुए बन्ना गुप्ता, राज्य में कोरोना रोकथाम के लिए चल रहे अभियान की दी जानकारी
Leave a Reply