Galudih : बड़ाखुर्शी पंचायत भवन में शुक्रवार को झारखंड सरकार की पेंशन योजना के तहत वृद्धा, दिव्यांग व विधवा पेंशन के कुल 80 लाभार्थियों को मुखिया तथा वार्ड सदस्यों के हाथों स्वीकृति पत्र वितरित किया गया. मुखिया हरिपदो सिंह ने कहा कि पंचायत में अगर असहाय व्यक्ति या विधवा महिला, दिव्यांग वंचित रह गए हों तो आवेदन फार्म पंचायत में जमा करें.
इसे भी पढ़े : घाटशिला : कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
किसी प्रकार की कोई समस्या आए तो तत्काल मुझे अवगत कराएं. वहीं पंचायत सचिव रमेश चन्द्र महतो ने बताया कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में लोगों को उनका हक और अधिकार मिल रहा है. सरकार ने वृद्धा, विधवा पेंशन की स्वीकृति देने का काम किया है. मौके पर पंचायत सचिव रमेश चंद्र महतो, सभी वार्डो के वार्ड सदस्य तथा ग्रामीण उपस्थित थे.
Leave a Reply