Deoghar : देवघर (Deoghar)– आगामी 14 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू होने जा रहा है. जिला प्रशासन ने मेला में बेचे जाने वाले प्रसाद की दर निर्धारित कर दी है. प्रसाद की खरीदारी करने पर श्रद्धालुओं से दुकानदार ज्यादा दाम नहीं वसूल पाएंगे. इसका निर्णय एसडीओ कार्यालय में हुई आम बैठक में लिया गया. निर्धारित दर इस तरह है-
800 ग्राम खोवा में 200 ग्राम चीनी मिश्रित पेड़ा प्रतिकिलो 4 सौ रुपये. 700 ग्राम खोवा में 300 ग्राम चीनी मिश्रित पेड़ा का रेट 370 रुपये प्रतिकिलो. बाजार में चीनी दर में वृद्धि होने से इलायची दाने का रेट 72 रुपये प्रतिकिलो निर्धारित किया गया है. रायपुर चूड़ा 60 और वर्द्धमान चूड़ा का दर 50 रुपये प्रतिकिलो निर्धारित है. मेला के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर जिला प्रशासन सख्त रहेगा. मिलावट का मामला सामने आने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : देवघर में पीएम के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
Leave a Reply