Chaibasa : रोटरी क्लब के द्वारा स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज झिंकपानी में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम पर्यावरण जागरूकता एवं सुरक्षा के अंतर्गत रोटरी सेवा के तहत आयोजित किया गया था. जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन रितेश मूंधड़ा ने बताया कि रोटरी क्लब के द्वारा प्रत्येक वर्ष पौधरोपण कार्यक्रम कई चरणों में किया जाता है. इंजीनियरिंग कॉलेज में काफी वृहत स्थान होने के कारण इसे पौधरोपण के लिए मुख्य स्थान के रूप में चयनित किया जाता है. कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन जय विजय सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम स्वर्गीय शशि सेठिया की स्मृति में रोटेरियन पुनीत सेठिया के द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रायोजित किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 400 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किसानों के बीच बांटे बीज
कई फलदार पौधे लगाए गए
इस दौरान मुख्य रूप से आम, अमरूद, जामुन एवं औषधिय गुणों से युक्त आंवला के पौधे लगाए गए. छायादार पौधों में साल, अशोक आदि के पौधे लगाए गए साथ ही इस कार्यक्रम में साज सज्जा वाले पौधे भी लगाए गए.
सभी अतिथियों ने अपनी-अपनी बातों को रखा
कार्यक्रम में मंच संचालन रोटेरियन जय विजय, स्वागत भाषण अध्यक्ष रितेश मूंधड़ा के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता एवं सुरक्षा के संबंध में रोटेरियन अनिल शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई. साथ ही महाविद्यालय के उप प्राचार्य देवव्रत राहा ने भी वहां उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण के संबंध में जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव हर्ष राज मिश्रा के द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम में रोटेरियन सुशील मूंधड़ा, महेश खत्री, रमेश दत्तानी, प्रवीण पटेल, नवजीत सिंह भी मंचासीन अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. साथ ही महाविद्यालय के शिक्षक– शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थीगण ने भी कार्यक्रम में अपनी विशेष भूमिका निभाई.
Leave a Reply