Bermo: चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर अब बीएलओ के मोबाइल पर ही सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. आज इस निमित अनुमंडल के गोमिया प्रखंड मुख्यालय में बीएलओ को डिजिटली ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने से लेकर हटाने तक की जानकारी दी गई. मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण यानी इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र (Electronic Electoral Photo Identity Card) की शुरुआत हो गई है. अब किसी भी व्यक्ति को Voter ID Card बनाने के लिए बीएलओ को एक ऐप डाउनलोड करा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- कंटेनर और मिनी ट्रक में हुई टक्कर, दो की हालत गंभीर
मोबाइल ऐप के जरिए मतदाता सूची अपडेट
सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि, अब हार्ड कॉपी लेकर उन्हें तुरंत मोबाइल ऐप के जरिये मतदाता सूची में नाम दर्ज या हटाने का काम करेंगे. BLO को जानकारी दे रहे प्रखंड सुपरवाइजर सोनू कुमार ने बताया कि, चुनाव आयोग के मुताबिक ई-इलेक्टर फोटो पहचान पत्र (डिजिटल वोटर आईडी) निर्वाचक फोटो पहचान पत्र का डिजिटल संस्करण है. और इसे डिजिटल लॉकर जैसे माध्यमों से सुरक्षित रखा जा सकता है. इस डिजिटल वोटर कार्ड को पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (PDF) में सेव किया जा सकता है. इस (e-EPIC) सुविधा की शुरुआत इसलिए की गई है, क्योंकि Physical card को प्रिंट करने और मतदाताओं तक पहुंचने में समय लगता है. इस पहल से दस्तावेज को तेजी से और आसानी से पहुंचाने का विचार है. अभी आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस डिजिटल मोड में मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें- कंटेनर और मिनी ट्रक में हुई टक्कर, दो की हालत गंभीर
डिजिटल इंडिया प्रोग्राम, एक अंब्रेला योजना
भारत सरकार की डिजिटल इंडिया प्रोग्राम वास्तव में एक अंब्रेला योजना है. जिसमें बहुत से सरकारी मंत्रालय और विभाग शामिल हैं. यह वास्तव में बहुत से विचारों को एक बनाकर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए लागू की जाने वाली योजना है. डिजिटल इंडिया के रूप में भारत सरकार ब्रॉडबैंड हाईवे, मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए यूनिवर्सल एक्सेस, पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम, ई-गवर्नेंस, ई-क्रांति, सेवाओं की इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी, सबके लिए सूचना, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, जॉब के लिए आईटी और अगली हार्वेस्ट प्रोग्राम जैसे कार्यक्रम चलाना चाहती है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: बेलगढ़िया टाउनशिप के लोगों का बकाया भुगतान को लेकर जरेडा कार्यालय में हंगामा
डिजिटल इंडिया योजना का दिख रहा फायदा
कोविड-19 महामारी के दौर में डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के कारण ही लोग घर से काम करने, डिजिटल पेमेंट पाने, छात्र टीवी, मोबाइल, लैपटॉप से शिक्षा पाने, मरीज टेली-कंसल्पटेशन से डॉक्टर की सलाह लेने और ग्रामीण इलाके के किसान सीधे अपने बैंक खाते में पीएम-किसान जैसी योजना का लाभ पा रहे हैं. डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत माई गॉव मोबाइल एप बनाया गया है. जहां नागरिक अपने विचारों को साझा कर सकते हैं. साथ ही देशभर के विभिन्न मुद्दों और समस्याओं से जुड़े सुझाव एवं प्रस्ताव दे सकेंगे. स्वच्छ भारत मिशन एप को लोगों के बीच स्वच्छता अभियान के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करके, स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए विकसित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- रिम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स के आंदोलन के समर्थन में DMCH के चिकित्सकों ने OPD सेवा रखी बंद