Kolkata : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. ममता बनर्जी ने एसडीओ दफ्तर में पूरी प्रक्रिया के साथ अपना पर्चा भरा. इससे पहले वे पूजा करने शिव मंदिर गयी.
ममता बनर्जी के पैदल मार्च में कार्यकर्ताओं ने खेला होवे का नारा लगाया. ममता ने शिव भगवान की पूजा-अर्चना की और जलाभिषेक भी किया. उन्होने मंदिर के परिसर में पहुंचने के लिए भी पहले पैदल मार्च किया था.
बता दें कि कल ममता नंदीग्राम पहुंचीं. यहां उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. ममता ने तंज कसा कि हमें एक अप्रैल को उन्हें अप्रैल फूल बनाना है.
इसे भी पढ़ें : पांचों राज्यों में चुनावी जुबानी हिंसा कितना असर दिखा पाएगी ?
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
इससे पहले मंगलवार को ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने खुलासा किया कि नंदीग्राम या सिंगूर से चुनाव लड़ने का इरादा बहुत पहले ही कर लिया था. यहां उन्होंने भाजपा के हिंदुत्व पर निशाना साधना. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं भी हिंदू हूं और मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो.
राजनीतिक हलकों में नंदीग्राम के मुकाबले पर मंथन चल रहा है. जान लें कि ममता के मुकाबले कभी उनके कमांडर रहे शुभेंदु अधिकारी भाजपा के उम्मीदवार हैं. आज ममता के नामांकन के बाद 12 मार्च को शुभेंदु अपना पर्चा दाखिल करने वाले हैं. शुभेंदु अधिकारी के नामांकन में स्मृति इरानी, धर्मेंद्र प्रधान, मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गजों के मौजूद रहने की चर्चा है. उससे पहले शुभेंदु अधिकारी आज नंदीग्राम में अपने नये कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.