Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा थाना स्थित पंचायत के कार्यों के लिए सरकारी गुवा पूर्वी पंचायत व गुवा पश्चिमी पंचायत भवन अब रैन बसेरा बन गया है. दरअसल, वर्ष 2019 में सेल का प्लेट प्लांट लगाने के लिए बिरसानगर को खाली कराया गया. इसे खाली कराने के लिए सेल प्रबंधन द्वारा लगभग 160 घर बनाकर बेघर हुए लोगों को सौंपा गया. लेकिन काफी लोगों को घर नहीं मिलने पर सरकारी स्तर के इन बेघरों को दोनों पंचायतों में शिफ्ट करा दिया गया. इससे अब यह पंचायत भवन न होकर रैन बसेरा बन गया है. वहीं, पंचायत के अधिकतर कार्यों का निपटारा आसपास के सामुदायिक भवनों में किया जा रहा है. इससे दूर ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीणों को पंचायत के कार्यों के लिए आकर पंचायत भवन न पाकर वापस लौटना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़े : गिरिडीह : पीएनबी के क्लर्क समेत एक अन्य व्यक्ति पर 1 लाख से ज्यादा की राशि गबन का आरोप
साल 2018 में सेल प्रबंधन ने दी थी पंचायत भवन बनाने के लिए जमीन की एनओसी
विदित हो कि गुवा थाना अंतर्गत पंचायत भवन न होने के कारण लोगों को व जनप्रतिनिधियों को पंचायत के कार्य हेतु काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. सरकारी जमीन न होने की वजह से गुवा में पंचायत भवन नहीं बन पा रहे थे. वहीं, लोगों की मांग को देखते हुए गुवा में पंचायत भवन बनाने के लिए वर्ष 2018 में सेल प्रबंधन के साथ चाईबासा उपायुक्त ने बैठक कर एनओसी की मांग की. इस समस्या के निदान के लिए सेल प्रबंधन ने वर्ष 2018 में ही गुवा में नया पंचायत भवन बनाने के लिए जमीन की एनओसी दे दी. इसके बाद गुवा थाना क्षेत्र के थाना के बगल में वर्ष 2019 में दो पंचायत भवन बनकर तैयार हो गए. जिसके बाद लोगों में आस जगी की अब पंचायत के सारे कार्य पंचायत भवन में ही किए जाएंगे. लेकिन इन दोनों पंचायत भवन में अब ग्रहण लग चुका है. सरकारी स्तर से आज तक दोनों पंचायत भवन मुखिया को नहीं सौंपा गया है.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर: मानगो से ट्रेलर चोरी, अज्ञात पर मामला दर्ज
विकास का कार्य पूरी तरह से रुका : पूर्व मुखिया
इस संबंध में पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया रामनाथ समद का कहना है कि गुवा थाना क्षेत्र में पंचायत भवन सरकारी स्तर से तो बना दी गई है. लेकिन आज तक इसे जनप्रतिनिधियों को सौंपा नहीं गया है. जिसके चलते विकास का कार्य पूरी तरह से रुक गया है व पंचायत के कार्य जहां-तहां संपन्न कराए जाते हैं.
इसे भी पढ़े : पोन्नियिन सेलवन के डायरेक्टर मणि रत्नम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती
पंचायत के कार्यों का घरों से करना पड़ रहा है निपटारा : मुखिया चांदमुणी लागुरी
वहीं, पूर्वी पंचायत की मुखिया चांदमुणी लागुरी का कहना है कि पंचायत भवन नहीं सौंपे जाने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर पंचायत के कार्यों का घरों से निपटारा कर रहे हैं. साथ ही दूरदराज से ग्रामीण विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि प्रमाण पत्र बनाने के लिए आते हैं, लेकिन पंचायत भवन नहीं रहने के कारण उन्हें वापस अपने घर लौटना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़े : चाकुलिया : देशबंधु प्रोजेक्ट के नाले में नहीं है पानी, कई जगहों पर टूटा, झाड़ियों की भरमार