Ranchi : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. जिसको लेकर देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है. झारखण्ड कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और रांची स्थित ईडी कार्यालय का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सोनिया गांधी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ईडी द्वारा पूछताछ के बहाने परेशान करने और झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. पढ़ें – सोनिया गांधी ईडी कार्यालय पहुंचीं, नेशनल हेराल्ड मामले में होगी पूछताछ, भाजपा ने कहा, कांग्रेस सत्याग्रह नहीं, दुराग्रह पर उतरी
इसे भी पढ़ें – BREAKING: योगेन्द्र साव को हाईकोर्ट ने दी बेल, जेल से बाहर आने का रास्ता साफ
केंद्र सरकार पर तानाशाही का लगा रहे आरोप
इस दौरान सभी कार्यकर्ता केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ जमकर हमला बोलते हुए तानाशाही का आरोप लगा रहे है. इससे पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुराने विधानसभा मैदान से शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह मार्च निकालते हुए चौक पहुंचे. अभी सभी कार्यकर्ता ईडी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – रेवड़ी कल्चर चर्चा में, देश की राज्य सरकारों पर 69.47 लाख करोड़ का कर्ज, हम किधर जा रहे, आरबीआई ने दिखाया आईना
भाजपा कांग्रेस को दबाने का प्रयास कर रही
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने में लगी है. अपनी मनमानी करते हुए कांग्रेस को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी वजह से बेवजह के केस में पहले ईडी ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को कई बार पूछताछ के नाम पर परेशान किया. अब पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को परेशान करने की नीयत से पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस में बुलाया है.
विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक अनूप सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत,पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के अलावा एनसयूआइ उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – फ्यूचर रिटेल हुई कंगाल, NCLT ने दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने की दी मंजूरी