Giridih : गिरिडीह (Giridih)- युवा कांग्रेस ने 20 जुलाई को शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर पोस्टर चस्पा कर बीजेपी का विरोध किया. पोस्टर चस्पा करने का नेतृत्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हसनैन अली ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद का केवल दिखावा करती है. बीते दिनों राजस्थान के उदयपुर व जम्मू में जो घटना घटी उसके जिम्मेवार बीजेपी के दो नेता सह आईटी सेल के प्रमुख हैं. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि आईटी सेल प्रमुख का स्वागत बीजेपी के एक अन्य नेता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश तोड़ने की साजिश रच रही है. बीजेपी युवाओं को गुमराह कर मुख्य मुद्दे से भटका रही है. ऐसा इसलिए जिससे जनता महंगाई, बेरोजगारी व अर्थव्यवस्था पर केंद्र सरकार से सवाल न पूछे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : सदर अस्पताल की लिफ्ट खराब