Jamshedpur (Ashok kumar) : परसुडीह थाना क्षेत्र के 17 जुलाई की रात 9 बजे शंकरपुर के रहने वाले टिंकू गोप के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुये पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में उसका मेडिकल कराने के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. टिंकू गोप को घटना के समय नकली झामुमो नेता बताया गया था. इस मामले में अब असली झामुमो नेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ पिस्टल की बट से मारपीट कर जख्मी करने और सेनेटाइजर पिलाने का एफआइआर भी दर्ज कराया गया है. यह मामला 19 जुलाई की तिथि से दर्ज की गयी है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बागबेड़ा में चेकिंग अभियान के दौरान वकील-पुलिस में हाथापायी
असली झामुमो नेता पर ये है आरोप
टिंकू का कहना है कि वह 17 जुली को बेटी की जन्मदिन का नेवता देने के लिये रात के 9 बजे अपना मामला के घर जा रहा था. इस बीच ही न्यू काली मंदिर के पास अचानक मिथुन चक्रवर्ती, अनुप चक्रवर्ती उर्फ कालो, सनातन हांसदा उर्फ नितिन व अन्य 10-15 लोगों ने रोक लिया था और गाली-गलौज की थी. मना करने पर मिथुन ने टिंकू के सिर पर पिस्टल की बट से हमला हमला कर दिया.
टिंकू की पत्नी के साथ भी की गयी बदसलूकी
जब टिंकू की पत्नी बीच-बचाव में गयी तब उसे भी धक्का देकर गिरा गया और बदसलूकी की गयी. इसके बाद मिथुन ने एक बोतल से सेनेटाइजर जबरन मुंह में पिला दिया. घटना के बाद पुलिस ही टिंकू को इलाज के लिये सदर अस्पताल लेकर गयी थी. मामले में टिंकू की पत्नी सुषमा गोप का कहना है कि सभी आरोपियों ने कुछ दिनों पूर्व भी पति के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया था. पूरे मामले में टिंकू के समर्थन में एक संस्था के लोग सामने आ गये हैं. इसके बाद पुलिस को मामले में काउंटर केस करना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : शहर के तीन थानेदार बदले गये