Adityapur ( Sanjeev Mehta) : गुरुवार को कोल्हान प्रमंडल के कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश धारी और प्रदेश कार्य समिति सदस्य समरेंद्र नाथ तिवारी ने मोदी सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ रांची स्थित ईडी कार्यालय पर आयोजित प्रदर्शन में हिस्सा लिया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर गुरुवार को राज्यभर के कांग्रेस नेताओं ने रांची के ईडी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लिए.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : बागबेड़ा में चेकिंग अभियान के दौरान वकील-पुलिस में हाथापायी
केंद्र सरकार ईडी को एक शस्त्र के रूप में इस्तेमाल कर रही :सुरेश धारी
प्रवक्ता सुरेश धारी और समरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार ईडी को एक शस्त्र के रूप में इस्तेमाल कर रही है. तथ्यात्मक बातों को रखने वाले विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर उन्हें बेवजह परेशान कर रही है. आज इसी कृत्य को लेकर कांग्रेस पार्टी राज्यभर में आंदोलनरत है. आज इसी कड़ी में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया है.