Ranchi (Vijay Kumar) : विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में तब्दील होने वाले रांची स्टेशन की तर्ज पर आने वाले दिनों में हटिया रेलवे स्टेशन का भी विकास होगा. हटिया रेलवे स्टेशन में भी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी. इसकी आधारशिला भी रखी जा चुकी है. कार्य भी क्रमवार चालू हो गया है. हटिया स्टेशन को हाईटेक सुविधा युक्त बनाने के लिए छह से आठ महीनों में कार्य में तेजी लायी जाएगी. जिस तरह रांची स्टेशन बड़ी आबादी व महत्वपूर्ण ट्रेनों के प्रस्थान-आगमन को लेकर महत्वपूर्ण राजधानी का स्टेशन होगा. उसी तरह हटिया स्टेशन नई रांची मास्टर प्लान 2037 और एचईसी में निर्मित स्मार्ट सिटी के लिए महत्वपूर्ण स्टेशनों में से होगा.
इसे भी पढ़ें –टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पंकज मिश्रा से ईडी ऑफिस में हो रही पूछताछ
दो नए प्लेटफार्म चार और पांच का निर्माण होगा
वर्तमान में हटिया स्टेशन से करीब 27 ट्रेनों का परिचालन होता है. 10-12 हजार यात्रियों का आगमन-प्रस्थान प्रतिदिन होता है. पूर्व में हटिया स्टेशन को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल मानकों को पूरा करने को लेकर सर्वोत्तम पांच स्टार की रेटिंग भी मिल चुकी है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में हटिया स्टेशन में दो नए प्लेटफार्म चार और पांच का निर्माण होगा. वर्तमान में सिर्फ तीन लाइन हैं. इसके अलावा दो नई पिट लाइन बनेंगी, जिसमें एक साथ 18 ट्रेनों का रखरखाव होगा. साथ ही स्टेशन के दोनों फुटओवर ब्रिज का विस्तारीकरण होगा. इसके अलावा दो लिफ्ट व स्वचालित सीढ़ी अतिरिक्त लगेगी.
लंबे समय के लिए बालसिरिंग और रांची में नहीं रोकनी होगी ट्रेन
हटिया यार्ड में ऑटोमेटिक वॉशिंग प्लांट लग चुका है. जिससे 10 मिनट में पूरी ट्रेन की सफाई होगी. किओस्क की सुविधा उपलब्ध होगी. हटिया यार्ड के उन्नयन कार्य पूरा हो चुका है. लंबे समय के लिए बालसिरिंग और रांची में ट्रेन नहीं रोकना पड़ेगी.
इसे भी पढ़ें – ज्ञानवापी केस : सुप्रीम कोर्ट अब अक्टूबर में सुनवाई करेगा, कहा, जिला अदालत के फैसले का इंतजार किया जाये