Sahibganj : सिविल सर्जन कार्यालय के स्वास्थ्य भवन सभागार में 2 अगस्त को कालाजार मोबाइल मेला को लेकर स्मार्ट दीदियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसकी अध्यक्षता ज़िला वीबीडी पदाधिकारी ने किया. इस दौरान कालाजार और कालाजार के रोकथाम को लेकर उच्च प्राथमिकता वाले गांव में आईआरएस छिड़काव की जानकारी दी गई. साथ ही सम्बंधी मोबाइल वाहन के माध्यम से ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने, माइकिंग करने, स्कूलों में बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा गया. साथ ही गांव में मुखिया, वार्ड सदस्यों, सेविकाओं को भी इसे लेकर जागरूक करने पर ज़ोर दिया. आरएमसी पीसीआई अनिल कुमार ने आईआरएस छिड़काव के पूर्व लोगों को जागरूक करने की बिंदुवार विस्तृत जानकारी स्मार्ट सहिया दीदियों को दी. मौके पर दर्जनों सहिया दीदी, जेएसएलपीएस कर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : राधानगर के पियारपुर में मारपीट व छेड़खानी मामले में 7 पर एफआईआर