Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : श्री बोल बम सेवा समिति चाईबासा द्वारा मुर्गा महादेव पद यात्रा 2022 के लिए निःशूल्क विशाल कांवड़िया शिविर की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष नारायण पाडिया ने प्रेस वार्ता कर दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि पांच अगस्त की रात्रि में एसीसी राजंका चौक झींकपानी, छह अगस्त की सुबह सेरंगसिया शहीद स्मारक स्थल के समीप, कोचड़ा बाजार में दोपहर को व जगन्नाथपुर में रात्रि को और सात अगस्त की सुबह कोटगढ़ में, नोवामुंडी में दोपहर को पद यात्रा करने वाले सभी कांवरियों कि लिए भोजन, पानी, दवाई आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : गुदड़ी बाजार में करंट की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता गंभीर
मुर्गा महादेव मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन
इसके साथ ही रविवार सुबह से मुर्गा महादेव मंदिर परिसर में सोमवार दोपहर तक सभी भक्तजनों के लिए शिविर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने सभी कांवरियों से निवेदन किया कि अपने साथ कांच का कोई भी समान न रखे. इस वार्ता में मुख्य रूप से गोपाल साह, संजय गर्ग, विजय पड़िया, शिव बजाज, कमल लाठ व सोनू शर्मा उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय में नए बीईईओ का स्वागत व पुराने को दी गई विदाई