Ranchi: अवैध खनन, टेंडर मैनेज कर कमाई करने और मनी लॉउंड्रिंग मामले की जांच ईडी कर रही है. इस दौरान बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद से नौ घंटे तक पूछताछ की गई. जिसके बाद ईडी ने अभिषेक प्रसाद को घर जाने की इजाजत दे दी है. अभिषेक प्रसाद को गुरुवार को फिर पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया गया है. इससे पहले उन्हें एक अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो उपस्थित नहीं हुए थे. ईडी ने बीते 26 जुलाई को सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन भेजा था.
इसे पढ़ें-विधायक कैश कांड में मेरे इनपुट पर ही आगे बढ़ रही संवैधानिक प्रक्रिया : जयमंगल
सीएम के विधायक प्रतिनिधि हो चुके हैं गिरफ्तार
गौरतलब है कि बीते 19 जुलाई को ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ की थी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. पंकज मिश्रा अभी ईडी की रिमांड पर हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. उल्लेखनीय है कि ईडी की टीम साहिबगंज जिले में टेंडर मैनेज कर पसंद के लोगों को ठेका दिलाने और पत्थर का अवैध उत्खनन की जांच कर रही है. ईडी की टीम साहिबगंज में खनन विभाग और वन विभाग के कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में ईडी ने पंकज मिश्रा को बीते 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें- रूपा और लबली से सीएम ने की बात, बोले- आप पर झारखंड ही नहीं देश को भी गर्व