Giridih : गिरिडीह जिला डेकोरेशन संघ आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर 15 अगस्त को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगा. यह जानकारी संघ के अध्यक्ष बबलू सानू ने दी. उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को जिला डेकोरेशन संघ की एक बैठक आजाद नगर में सम्पन्न हुई. जहां देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर रूपरेखा भी तैयार की गई. संघ के पदाधिकारियों को संबंधित जिम्मेदारी भी सौंपी गई. बैठक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भी सफल बनाने पर चर्चा हुई. बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष बबलू सानू, सचिव मो सिराज, कोषाध्यक्ष मो नसीम सहित तन्नू यादव, अशोक साव, नुरुल होदा, मो मुस्तकीम, टिंकू साव, मो आजाद, मो जिब्राइल, बसंत वर्मा आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड के बीडीओ गेस्ट हाउस में रहने को बाध्य