Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पाटा में एनएच 33 पर बने टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों से टैक्स वसूले जाने का मामला अभी क्षेत्र में गर्म है. इसको लेकर विधायक सविता महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा समेत क्षेत्र के स्थानीय नेता एनएचएआइ के अधिकारियों के अलावा टोल प्लाजा संचालक से मिलकर स्थानीय लोगों को टैक्स में छूट देने की मांग कर रहे हैं. वहीं इस मामले में अब क्षेत्र के सांसद संजय सेठ भी कूद गए हैं. सांसद ने गुरुवार को केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में मिलकर क्षेत्र में एनएच से जुड़ी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
स्थानीय ग्रामीणों का आवागमन निःशुल्क किया जाय
सांसद ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में एनएच-33 पर चांडिल से एक किलोमीटर की दूरी पर पाटा में नया टोल प्लाजा चालू किया गया है. इस टोल प्लाजा से बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण खेती किसानी व अन्य दैनिक कार्यों के सिलसिले में आना-जाना करते हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें प्रतिदिन दैनिक कार्यों में जाने के लिए भी टोल टैक्स देना पड़ रहा है. सांसद ने आग्रह किया कि इस टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों के लिए आवागमन नि:शुल्क किया जाए ताकि स्थानीय ग्रामीणों को समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
बदहाल एनएच 32 की मरम्मति जरूरी
सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि एनएच 32 पर चांडिल बाजार में रेलवे ने एक बाईपास सड़क का निर्माण कराया है. इस बाईपास सड़क का निर्माण करके इसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंप दिया गया है. उक्त रोड की स्थिति खस्ताहाल हो गयी है. चांडिल बाजार की मुख्य सड़क होने के कारण प्रतिदिन हजारों वाहनों की आवाजाही इस सड़क से होती है और छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. इसके तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है. सांसद ने चांडिल-धनबाद एनएच 32 पर स्थित पितकी रेलवे फाटक से जामडीह तक सड़क की बदतर स्थिति से भी केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड में 11 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान-बीडीओ
अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के दिये निर्देश
उन्होंने बताया कि उक्त सड़क पर एक ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन वर्तमान समय में आवागमन के लिए इसी सड़क का उपयोग हो रहा है. सड़क की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है और आवागमन में कई प्रकार की परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. तत्काल इस सड़क के मरम्मत और सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता है ताकि स्थानीय ग्रामीणों को समस्या का सामना नहीं करना पड़े. सांसद संजय सेठ से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने सभी बातों को गंभीरता से सुना और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सक्षम अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के त्वरित समाधान का निर्देश दिया.