Dumka : ग्रीन माउंट एकेडमी (सेकेंड ब्रांच) के प्रांगण में 4 अगस्त को मैट्रिक परीक्षा में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले हर्ष कुमार को स्कूल के प्राचार्य प्रकाश चौधरी ने सम्मानित किया. द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सत्यम कुमार को 94% अंक मिले है. इस छात्र को तुषार दत्ता ने सम्मानित किया. तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अमन राज को 92% अंक मिले हैं. इस छात्र को स्कूल के सचिव करूण कुमार राय ने सम्मानित किया. समारोह में विचार व्यक्त करते हुए करुण कुमार ने कहा कि कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के बावजूद परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों के अथक मेहनत का प्रतिफल है.
यह भी पढ़ें : दुमका : दो दर्जन से अधिक डाक कांवरिया हुए बेहोश, इलाज के बाद हुए स्वस्थ्य