Deoghar : श्रावणी मेले के दौरान जलार्पण करने बाबाधाम आए श्रद्धालु दिल खोलकर दान भी दे रहे हैं. बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को 4 अगस्त को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया. गिनती के पश्चात दानपात्र से मिले कुल आय की जानकारी दी गई. गिनती के बाद मंदिर प्रबंधन समिति की तरफ़ से 17 लाख 41 हज़ार 778 रूपये दान की पुष्टि की गई. इससे पहले मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया. पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया.
इससे पहले 28 जुलाई 2022 को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी दानपत्रों को खोला गया था. इसके अलावे babadham.org के माध्यम से 1 लाख 21 हज़ार 660 रुपये और मंदिर में राशीद के माध्यम से 14 लाख 44 हज़ार 422 रुपये दान के रूप में हासिल हुआ. इस तरह अब तक कुल 33 लाख 7 हज़ार 860 रूपये दान के रूप में हुए हैं.