Tantnagar (Ganesh) : मंझारी प्रखंड अतंर्गत दिनासाई चोकेदिरी की रहने वाली दिव्यांग बच्ची कुनी कुंकल(5) का रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज होगा. इसके लिए कोल्हान हेल्प लाइन सामाजिक संस्था ने पहल की है. गुरुवार को हेल्प लाइन के पदाधिकारियों के सहायोग से बच्ची को रिम्स इलाज के लिए भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, हेलमेट के साथ सामानों की भी हुई जांच
जन्म से दिव्यांग था कुनी
कुनी कुंकल जन्म से दिव्यांग है. वह चलने फिरने में असमर्थ थी. बोल भी नहीं सकती, उठ बैठ भी नहीं सकती है. मिली जानकारी के अनुसार एक साल पहले कुनी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. जहां जांच के उपरांत रिम्स रेफर किया गया था, आर्थिक अभाव के कारण परिजन रांची ले जाने में असमर्थ थे जिसके बाद कुनी को वापस घर लाया गया. बाद में इसकी जानकारी कोल्हान हेल्प लाइन को मिली जिसके बाद बच्ची को रिम्स भेजा गया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : आगामी पर्व-त्यौहार को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक
रिम्स भेजने में इनका रहा सहायोग
बच्ची को रिम्स भेजने में कोल्हान हेल्प लाइन के सचिव मनीषा सामाड, समाजसेवी प्रकाश लागुरी, सामाजिक कार्यकर्ता आमीर हिंदुस्तानी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हेल्पलाइन के पदाधिकारियों ने उपायुक्त व मंत्री चम्पाई सोरेन से इलाज की गुहार लगाई थी. कुनी की मां ओमिका कुंकल अत्यंत गरीब है. हेल्प लाइन की ओर से ओमिका को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद देकर रिम्स रवाना किया है. कोल्हान हेल्प लाइन की रांची टीम को कुनी की स्थिति के बारे में अवगत कराया गया है. वे लोग रिम्स में भी महिला को हर संभव मदद करेंगे.