Seraikela(Bhagya sagar singh) : सरायकेला जिला मुख्यालय में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की बिजली आपूर्ति कब बाधित होगी व कितने समय बाधित रहेगी इसका आकलन स्वयं विभागीय अभियंताओं के लिए असम्भव हो जाता है. जब भी लम्बे समय तक बिजली कटती है तो अधिकारियों से पूछने पर हर कोई एक ही जवाब देता हैं कि फॉल्ट खोजा जा रहा है या ऊपर से गया है. वर्ष भर सभी मौसम में विविध कारणों को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. बिजली की आपूर्ति रहती भी है तो कभी लो वोल्टेज तो कभी अन्य कारणों को लेकर उपभोक्ता परेशान रहते हैं. शहरी क्षेत्र के अनेक उपभोक्ताओं को अर्थ वाली कनेक्शन का लाभ नहीं मिलता. कई पोल ऐसे भी हैं जहां पर लगे वायर में दर्जनों गांठ पड़े हैं या वायर ही गायब हैं. अधिक समय तक बिजली कट जाने से अन्य समस्याओं से भी लोगों को जूझना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : गालूडीह : राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे दिखेगी हरियाली, एनएचएआई कर रहा पौधरोपण
बिजली नहीं रहने से पेयजलापूर्ति के मोटर भी नहीं चलते
सरायकेला नगरपंचायत क्षेत्र में तीन जलमीनारों के माध्यम शहरी क्षेत्र में दो समय प्रतिदिन जलापूर्ति की जाती है. जिसके एवज में नगर पंचायत प्रतिमाह जल कर लेती है. जबकि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पानी का शुद्धिकरण कर जलमीनारों के माध्यम से उपभोक्ताओं को जल उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी है. मौजूदा समय में शहर में तीन जलमीनार हैं. इनकी क्षमता क्रमशः चार लाख लीटर, दो लाख लीटर और साढ़े पांच लाख लीटर की है. विभागीय पदाधिकारियों के अनुसार निर्धारित समय तक पर्याप्त वोल्टेज के साथ बिजली उपलब्ध रहने से ही पम्प द्वारा जलमीनारों में पानी चढ़ाई जा सकती है. प्रतिमाह जल कर भुगतान करने वाले लोग अगल-बगल के चापाकलों में कतार लगा कर पानी की जरूरत पूरी करते हैं. बिजली का अलग से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रहने से बिजली ठप रहने पर लोगों को जलसंकट की समस्या से भी जुझना पड़ता है.
बीएसएनएल टावर के बैटरी भी नहीं ले पाते बैकअप
भारत संचार निगम लिमिटेड के मोबाइल सेवा की भी विगत कुछ महीनों से यही स्थिति है. बिजली गुल होते ही बाजार के अंदर ही बीएसएनएल मोबाइल से नेटवर्क गायब हो जाता है. सम्बन्धित अधिकारियों के अनुसार बाजार क्षेत्र में लगे टावर की बैटरी बैक अप नहीं ले रही हैं. शीघ्र ही बैटरी बदले जाएंगे. लम्बे समय तक बिजली नहीं रहने पर सम्भवतः यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. इस प्रकार जब-जब लम्बे समय के लिए बिजली गायब रहती है शहरवासियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है.