Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : करीम सिटी कॉलेज के आइक्यूएसी के तत्वावधान में नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम निर्माण संबंधी विषय पर शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला में कॉलेज के सभी विभागों के प्राध्यापक एवं सभी स्नातकोत्तर कर्मचारी शामिल हुए. रिसोर्स पर्सन के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय आइक्यूएसी के निदेशक एवं भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. रंजीत कुमार कर्ण उपस्थित थे. कार्यशाला दो तकनीकी सत्रों पर आधारित थी. पहले सत्र में अतिथि डॉ. कर्ण ने नई शिक्षा नीति के तहत तैयार होने वाले स्नातक के पाठ्यक्रम की एक रूपरेखा प्रस्तुत की. इस अवसर पर उन्होंने नई शिक्षा नीति की आवश्यकता, उद्देश्य एवं विशेषताएं और इसे लागू करने से होने वाले लाभ जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर प्रखंडकर्मी व महिला समूह ने निकाली जागरुकता रैली
स्नातक कोर्स अब चार वर्षों का होगा
उन्होंने बताया कि स्नातक का कोर्स अब चार वर्षों का होगा. पहले साल का पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट कोर्स कहलाएगा. दूसरे साल का पाठ्यक्रम डिप्लोमा कोर्स, तीसरे साल का पाठ्यक्रम स्नातक कोर्स और चौथे साल का पाठ्यक्रम शोध स्नातक कहलाएगा. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने कहा कि समय बदल रहा है तथा जीवन की चुनौतियां भी बढ़ रही हैं. ऐसे में आवश्यकता है कि समयानुसार हमारा पाठ्यक्रम भी बदले. सत्र के अंत में प्रश्नोत्तर का सत्र रखा गया. इसमें मुख्य अतिथि ने शिक्षकों के प्रश्नों के उत्तर दिए. कार्यशाला के दूसरे सत्र में कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भाग लिया. इस सत्र में नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम निर्माण पर विमर्श हुआ तथा उसमें उत्पन्न होने वाली बाधाओं का निदान भी तलाश किया गया. कार्यशाला का संचालन आइक्यूएसी के समन्वयक तथा अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ यहिया इब्राहिम एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मोहम्मद मोइज अशरफ ने किया.