Giridih : विधायकों की खरीद-फरोख्त कर झारखंड में सरकार गिराने की भाजपा की साजिश के खिलाफ भाकपा माले ने 5 अगस्त को विरोध दिवस मनाया. इस अवसर पर बेंगाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए पार्टी के प्रखंड सचिव शिवनंदन यादव ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है उन राज्यों में भाजपा जिस किसी भी तरीके से सरकार गिराना चाहती है. भाजपा की यह करतूत लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से ज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन तेज करने का ऐलान किया.
पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव तथा गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा संपन्न राज्य है. भाजपा इस राज्य में सत्ता में नहीं है. इस वजह से पार्टी बौखलाई हुई है. मौके पर राजेंद्र मंडल, रामलाल मंडल, सुखदेव गोस्वामी, अजय कुमार दास, कन्हैया सिंह समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : घर में आग लगने से साठ वर्षीय महिला की मौत