Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. मौके पर जगह-जगह राष्ट्रीय झंडा फहराकर आजादी का जश्न मनाया जाएगा. इसको लेकर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षण संस्थान व प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक हुई. बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों के अलावा सरकारी, अर्ध-सरकारी शिक्षण संस्थानों में सादगी एवं सर्तकता पूर्वक मनाए जाने का निर्णय लिया गया. अनुमंडल क्षेत्र का मुख्य समारोह बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम कटिया में सुबह दस बजे आयोजित होगा. मुख्य समारोह के अलावा चांडिल प्रखंड कार्यालय कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, चांडिल की छात्राएं राष्ट्रगान गाएंगी. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी के आवास, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास, अनुमंडल कार्यालय और चांडिल थाना में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल की छात्राएं राष्ट्रीय गान गाएंगी.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : मवेशी से टकराकर बाइक सवार पति-पत्नी घायल
झंडोतोलन के लिए समय निर्धारित
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय झंडा फहराने के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है. इसके तहत अनुमंडल पदाधिकारी का आवास में सुबह 08:30 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का आवास में 08:45 बजे, अनुमंडल कार्यालय में सुबह नौ बजे, बार एसोसिएशन में 09:10 बजे, चांडिल थाना में 09:20 बजे, चांडिल प्रखंड कार्यालय में 09:45 बजे झंडोतोलन किया जाएगा. अनुमंडल क्षेत्र का मुख्य समारोह स्थल कटिया स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 10:00 बजे अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा 10 बजे झंडोतोलन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : नव प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों की प्रखंड स्तरीय मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित
समारोह के लिए बांटी गई जिम्मेदारी
चांडिल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बांटी गई हैं. मुख्य समारोह स्थल पर कुर्सी टेबुल, माइक सिस्टम और पुष्प सज्जा आदि की व्यवस्था अनुमंडल नाजिर द्वारा कराया जाएगा. मुख्य समारोह स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चांडिल द्वारा किया जाएगा. अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास, अनुमंडल कार्यालय और मुख्य समारोह स्थल में झंडोतोलन के लिए मंच का आवश्यक मरम्मति एवं रंग-रोगन का कार्य कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सरायकेला-खरसावां द्वारा कराया जाएगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक चिकित्सा दल एम्बुलेंस सहित मुख्य समारोह स्थल कटिया में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है.