Jagannathpur (Chandan Kumar) : अपनी तीन सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में शामिल होने पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को रांची रवाना हुआ. जगन्नाथपुर सहित विभिन्न प्रखंडों से स्वयं सेवकों का समुह पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष उमेशचंद्र तिरिया के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में शामिल हुए. हालांकि स्वयं सेवकों को मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए जाने के क्रम में रास्ते में ही प्रशासन ने उन्हे रोक लिया. बाद में मुख्यमंत्री सचिवालय अपर सचिव को स्वयं सेवकों ने अपना मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा.
इसे भी पढ़ें : रांची: पंचायत स्वयंसेवक निकले थे मुख्यमंत्री आवास घेरने, प्रशासन ने रोका
जानकारी देते हुए उमेशचंद्र तिरिया ने कहा कि पुरे राज्य में पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक लगभग 18,000 है. ये स्वयं सेवक पिछले लगभग 6 वर्ष से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है. किन्तु आज तक उचित सम्मान सरकार के तरफ नही मिला. जिला अध्यक्ष उमेशचंद्र तिरिया ने कहा कि हमारी 3 प्रमुख मांग है.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : परिवहन विभाग द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
जिसमें पंचायत सचिवालय स्वयं सेवको को मानदेय देने, पंचायत स्वयं सेवकों की सेवा नियमित करने, पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों का नाम बदल कर “पंचायत सचिवालय सहायक” किया जाना शामिल है. इन मांगों को लेकर क्षेत्र के विधायक को भी स्वयं सेवक संघ के तरफ से सौंपा गया है. मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में जगन्नाथपुर से शामिल होने वाले स्वयं सेवकों में उमेशचंद्र तिरिया, गोविंद्र प्रधान, गुलेंद्र नायक, सुनील कच्छप, बिशाल गोप सहित अन्य शामिल है.